यूपी के मुरादाबाद में जेल में बंद प्रेमी से मिलने के लिए एक प्रेमिका ऐसा प्लान बनाया कि पुलिस भी सकते में आ गई. कोर्ट में पेशी पर आए अपने प्रेमी के साथ सुरक्षाकर्मी को उसने पैसे का लालच दिया और सिनेमा हाॅल में ले गई. वहां फिल्म के बीच इश्क में मशगूल थी. उसी समय पुलिस ने वहां धावा बोल दिया. कैदी प्रेमी के साथ प्रेमिका और सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी आकिल अपनी प्रेमिका साइना के साथ शहर में स्थित वेव सिनेमा हाल में फिल्म देख रहा है. उसके साथ उसका सुरक्षाकर्मी भी मौजूद है. बस फिर क्या था, पुलिस टीम ने सिनेमा हाल पर धावा बोल दिया. पुलिस को देखकर तीनों आरोपियों ने वहां से भागने की कोशिश भी की, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में आरोपी प्रेमिका साइना ने बताया कि उसने अपने प्रेमी से मिलने के लिए फिल्म देखने का प्लान बनाया था. इसके लिए उसने कैदी के साथ आए सिपाही को एक हजार रुपये दिया था. सिनेमा हाल में जाने के बाद सिपाही ने हथकड़ी खोल दी थी. पुलिस ने बताया कि आकिल एक कुख्यात अपराधी है. उसे डकैती के एक मामले में पकड़ा गया था. उसकी प्रेमिका पर भी कई केस दर्ज हैं.