scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड के चक्कर में बना फर्जी पुलिसकर्मी, लगा चुका है कई लोगों को चूना

दिल्ली से सटे गाजियाबाद की थाना साहिबाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. वह दिल्ली पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों को डरा धमकाकर उनकी तलाशी लेता था और उनसे पैसे लूटने का काम करता था. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने लोगों से लूटे गए 25000 रुपए की नगदी, एक मोटरसाइकिल और दिल्ली पुलिस की वर्दी भी बरामद की है.

Advertisement
X
गिरफ्तार आरोपी आशीष चौधरी (फोटो- तनसीम हैदर)
गिरफ्तार आरोपी आशीष चौधरी (फोटो- तनसीम हैदर)

Advertisement

दिल्ली से सटे गाजियाबाद की थाना साहिबाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. ये फर्जी पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों को डरा धमकाकर उनकी तलाशी लेता था और उनसे पैसे लूटने का काम करता था. पुलिस ने उसके कब्जे से 25000 रुपए की नगदी, एक मोटरसाइकिल और दिल्ली पुलिस की वर्दी भी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए कहा कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड से झूठ बोला था कि दिल्ली पुलिस में नौकरी लग गई है. उसे यकीन दिलाने के लिए वो अक्सर दिल्ली पुलिस की वर्दी में घूमता था और लोगो से पैसे वसूलता था.

पुलिस के मुताबिक ये शख्स पिछले काफी समय से इस इलाके में लोगों को डरा धमका कर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम देता था और लोगों से पुलिस चौकी पर आने की बात कह कर फरार हो जाता था. साहिबाबाद इलाके में इस तरह की दो घटनाओं के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछा दिया. पुलिस ने आखिरकार शनिवार को इस फर्जी पुलिसकर्मी को धर दबोचा.

Advertisement

कई लोगों ने की थी ठगी की शिकायत

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि थाना साहिबाबाद इलाके में रहने वाले कुछ लोगों से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक दिल्ली पुलिस का पुलिसकर्मी लोगों को डरा धमका कर उनकी तलाशी लेता है और उनसे पैसे लूटने का काम करता है. साथ ही वो शख्स लोगों से पैसे लेकर पुलिस चौकी पर आने की बात कहता है लेकिन जब वे लोग पुलिस चौकी पर पहुंचते हैं तो वहां उन्हें कोई नहीं मिलता है. इस बात पर थाना साहिबाबाद पुलिस को शक हुआ. मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया और आखिरकार शनिवार को दिल्ली के रहने वाले आशीष चौधरी नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके कब्जे से 25000 रुपए की नगदी. अवैध हथियार और एक मोटरसाइकिल के अलावा दिल्ली पुलिस की वर्दी भी बरामद भी बरामद हुई है.

गर्लफ्रेंड को दिखाने  के लिए बना था पुलिसकर्मी

पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी आशीष चौधरी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने दिल्ली पुलिस में भर्ती होने के लिए परीक्षा दी थी. लेकिन वह उस परीक्षा में पास नहीं हो पाया. लेकिन उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बताया कि उसका दिल्ली पुलिस में चयन हो गया है. और उसने उसके साथ शादी करने की बात भी पक्की कर ली. उसकी गर्लफ्रेंड को किसी तरह का कोई शक न हो इसलिए उसने दिल्ली पुलिस की एक वर्दी भी बनवाई. वह अपनी बाइक पर पुलिस लिखकर दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर अक्सर घूमता रहता था.

Advertisement

आशीष फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों की तलाशी लेता, उन्हें डरा धमका कर उनसे पैसे लूटने का काम करता था. साहिबाबाद इलाके में भी उसने इसी तरह की दो घटनाओं को अंजाम दिया था.तभी से पुलिस को इसकी तलाश थी. गाजियाबाद के एसपी सिटी ने बताया कि वह सन 2014 और 2017 में भी दिल्ली पुलिस के द्वारा इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था. और उसे जेल भेज दिया गया था. लेकिन जेल से आने के बाद फिर से वह अपने इस गोरखधंधे में लग गया. जेल से निकलने के बाद वह दिल्ली से सटे इलाकों में फिर से इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने लगा. इस दौरान साहिबाबाद पुलिस ने शक की बुनियाद पर आरोपी आशीष चौधरी को धर दबोचा.

Advertisement
Advertisement