दिल्ली के अपार्टमेंट में एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका घरों में काम करती थी. उसके परिजनों ने लड़की की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
घटना दिल्ली के द्वारका सेक्टर-12 की है. जहां विद्युत अपार्टमेंट के एक फ्लैट में एक 19 वर्षीय लड़की की लाश पंखे से लटकी मिली. मृतका का नाम सावित्री था. वह लोगों के घरों में काम करती थी. बुधवार को वह अपने घर से काम के लिए निकली थी लेकिन फिर लौट कर घर नहीं पहुंची.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लड़की के शव को कब्जे में ले लिया. सावित्री के घर वालों का आरोप है कि यह मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का है. सावित्री का कत्ल किया गया है. घर वाले लगातार सावित्री की मौत को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
मौके पर जांच पड़ताल कर रही पुलिस का कहना है कि जांच पूरी हो जाने के बाद ही तय होगा कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का. इस मामले से जुड़े कई अहम सवाल हैं जिनका जवाब पुलिस तलाश रही है.