scorecardresearch
 

गोवाः स्कारलेट मर्डर केस में जुवेनाइल कोर्ट ने दोनों आरोपियों को बरी किया

गोवा में 15 साल की ब्रिटिश लड़की स्कारलेट की मौत के मामले में दोनों आरोपी बरी हो गए हैं. आठ साल पुराने इस मामले में गोवा की जुवेनाइल कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है.

Advertisement
X
स्कारलेट कीलींग
स्कारलेट कीलींग

Advertisement

गोवा में 15 साल की ब्रिटिश लड़की स्कारलेट की मौत के मामले में दोनों आरोपी बरी हो गए हैं. आठ साल पुराने इस मामले में गोवा की जुवेनाइल कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. फैसला सुनाए जाने के दौरान स्कारलेट की मां फियोना मैक्वीन जुवेनाइल कोर्ट में मौजूद रही.

गोवा की जुवेनाइल कोर्ट ने आठ साल पुराने बहुचर्चित स्कारलेट मर्डर केस में शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए दोनों आरोपियों को बरी कर दिया. इस मर्डर केस में गोवा के दो स्थानीय नागरिकों पर नाबालिग स्कारलेट की हत्या का आरोप लगा था.

सैमसन डिसूजा तथा प्लैसिडो कार्वाल्हो पर आरोप था कि उन्होंने स्कारलेट को पहले नशीला पदार्थ दिया और फिर उसके साथ बलात्कार किया. बलात्कार करने के बाद आरोपी स्कारलेट की लाश को अंजुना बीच पर फेंककर फरार हो गए.

Advertisement

फैसले के दौरान स्कारलेट की मां फियोना मैक्वीन जुवेनाइल कोर्ट में मौजूद रही. फियोना मैक्वीन ने कहा कि उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा है. फियोना मैक्वीन ने इस केस में जांच कर रही सीबीआई के काम की भी तारीफ की.


बता दें कि नाबालिग स्कारलेट की लाश 19 फरवरी 2008 को गोवा के अंजुना बीच पर अर्धनग्न हालत में मिली थी. स्कारलेट का पूरा परिवार गोवा घूमने के लिए आया हुआ था. इस केस में पुलिस ने पहले डूबने की वजह से स्कारलेट की मौत होना बताया था.

स्कारलेट की मां ने हत्या का शक जताते हुए दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की. दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार के बाद हत्या किए जाने का चौंकाने वाला खुलासा हुआ. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि स्कारलेट को पहले नशीला पदार्थ दिया गया और फिर रेप करने के बाद स्कारलेट की हत्या कर दी गई.

Advertisement
Advertisement