scorecardresearch
 

महिला आयोग के हस्तक्षेप पर बाबा पर रेप का केस दर्ज, महिला साथी गिरफ्तार

स्कूल में पढ़ाने वाली एक युवती को अपने सहकर्मी की बातों में आना महंगा पड़ गया जब वो आधात्मिक इलाज के झांसे में आकर उसके साथ एक बाबा के आश्रम चली गई. जहां बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म किया तो महिला साथी ने उसे प्रताड़ित भी किया.

Advertisement
X
बलात्कार के मामले में स्वामी हरिनारायण फरार चल रहा है
बलात्कार के मामले में स्वामी हरिनारायण फरार चल रहा है

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने जनकपुरी में रहने वाले बाबा पर बलात्कार के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. बाबा की महिला साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाबा फरार बताया जा रहा है.

दरअसल दिल्ली महिला आयोग में एक 24 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ जनकपुरी स्थित एक आश्रम में एक बाबा ने उसके साथ बलात्कार किया और उसकी महिला साथी ने उसका शोषण किया. पीड़िता ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के एक स्कूल जहां उसने पढ़ाना शुरू किया था, वहां उसे सुनीता (नाम बदला हुआ) नाम की कॉलेज की सीनियर मिली जो उस स्कूल में पहले से पढ़ाती थी. सुनीता ने पीड़िता को स्वामी हरिनारायण नाम के एक बाबा द्वारा चिकित्सा के बारे में बताया और उसको प्रभावित करना शुरू कर दिया कि कैसे शरीर और आत्मा के लिए लाभकारी है. जब उसने पीड़िता का विश्वास हासिल कर लिया तब वह उसको आध्यात्मिक चिकित्सा के लिए जनकपुरी स्थित बाबा के आश्रम चलने के लिए कहने लगी.

Advertisement

एक दिन वह सुनीता के साथ आश्रम जाने के लिए तैयार हो गई. सुनीता ने उससे उस दिन केवल फल खाने के लिए कहा, जिससे चिकित्सा के पूर्व उसके शरीर से गंदगी निकल जाये. वो दोनों स्कूल खत्म होने के बाद शाम को आश्रम पहुंचे जहां वे एक महिला से मिले जिसने खुद को बाबा की सेक्रेटरी के रूप में परिचित कराया.

सेक्रेटरी ने पीड़िता को कई घंटों तक बातों में लगा लिया जिससे पीड़िता मानसिक और शारीरिक रूप से थक गई. चूंकि उसने दिन में केवल फल ही खाए थे, तो उसको भूख और थकान महसूस होने लगी और उसने घर जाने की इच्छा जताई. उसने सेक्रेटरी से अन्य किसी दिन मिलने का आग्रह किया. लेकिन सुनीता और सेक्रेटरी ने उसको उपचार पूरा करवाने के लिए रात में आश्रम पर रुकने का जोर दिया और सुनीता ने उसको रुकने के लिए मना लिया. यहां तक कि सुनीता उसके लिए घर से बदलने के लिए कपड़े भी लेकर आई थी. पीड़िता ने कुछ विरोध किया मगर उनके बहुत जोर देने पर मान गई.    

रात 8.30 बजे सेक्रेटरी ने पीड़िता पर कोई ‘क्रिया’ करना शुरू किया. उसको फर्श पर लेटने को कहा और उसके शरीर के ‘चक्र’ खोलने के लिए उसकी जांच की. सेक्रेटरी ने कहा कि उसके शरीर का सबसे नीचे का चक्र बंद है और गुरु जी खोलेंगे. उसके बाद उसको नहलाया और उसको खाना खाने के लिए दिया (जिसमें कथित तौर पर कुछ मिला हुआ था). उसके बाद सुनीता अर्द्धनग्न अवस्था में कमरे में आई. पीड़िता ने बताया कि बाबा भी पूरी तरह नग्न अवस्था में कमरे में आ गया. उसके बाद सुनीता ने उसको गलत तरह से छूना शुरू कर दिया और बाबा ने उसके साथ बलात्कार किया.      

Advertisement

पीड़िता ने ई-मेल के जरिए आयोग में शिकायत की. आयोग ने तुरंत इस मामले में संज्ञान लिया और जनकपुरी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 376/120B/34 के तहत एफ़आईआर दर्ज करवाई गई.   बाबा की सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसकी साथी और बाबा अभी भी फरार हैं. दिल्ली पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए कई जगहों पर दबिश दे रही है.

Advertisement
Advertisement