दिल्ली की आज़ादपुर मंडी के कारोबारी और मजदूर चोर-लुटेरों के ख़ास निशाने पर बने हुए हैं. शनिवार को मंडी के फल कारोबारी के ऑफिस में 6 से 7 लोग इनकम टैक्स अफसर बनकर आए और कारोबारी से करीब 11 लाख नगद और 42 तोला सोना लेकर फरार हो गए. लुटेरे कारोबारी के बहीखाते भी अपने साथ ले गए हैं.
एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी आज़ादपुर में शनिवार को ये वारदात हुई. छह से सात लुटेरे इनकम टैक्स अफसर बनकर फल कारोबारी हाजी जमील कुरैशी के ऑफिस पहुंचे और चंद मिनट में रिवॉल्वर की दम पर जमील को बंधक बना लिया. इसके बाद आरोपियों ने ऑफिस में रखे 10 लाख 80 हज़ार रुपये और 42 तोला सोना लूट लिया.
मामले में कई सवाल पुलिस को चौंका रहे हैं. जैसे जमील ने इतना सोना ऑफिस में क्यों रखा हुआ था? लुटेरे जाते-जाते बहीखाते क्यों ले गए? क्या लुटेरों को पता था कि जमील ऑफिस में अकेले ही रहते हैं?
पुलिस इन सभी सवालों के सिलसिले में जमील और उसके पार्टनर समेत उनके भाइयों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को इस मामले में अब तक कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली है. लिहाज़ा महेंद्र पार्क थाना पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.