scorecardresearch
 

इनकम टैक्स अफसर बनकर मंडी पहुंचे बदमाश, 11 लाख और सोना लूटकर फरार

एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी आज़ादपुर में फल करोबारी से शनिवार को हुई लूट में 11 लाख नगद और 42 तोला सोना लेकर लुटेरे भागने में कामयाब रहे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

दिल्ली की आज़ादपुर मंडी के कारोबारी और मजदूर चोर-लुटेरों के ख़ास निशाने पर बने हुए हैं. शनिवार को मंडी के फल कारोबारी के ऑफिस में 6 से 7 लोग इनकम टैक्स अफसर बनकर आए और कारोबारी से करीब 11 लाख नगद और 42 तोला सोना लेकर फरार हो गए. लुटेरे कारोबारी के बहीखाते भी अपने साथ ले गए हैं.

एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी आज़ादपुर में शनिवार को ये वारदात हुई. छह से सात लुटेरे इनकम टैक्स अफसर बनकर फल कारोबारी हाजी जमील कुरैशी के ऑफिस पहुंचे और चंद मिनट में रिवॉल्वर की दम पर जमील को बंधक बना लिया. इसके बाद आरोपियों ने ऑफिस में रखे 10 लाख 80 हज़ार रुपये और 42 तोला सोना लूट लिया.

मामले में कई सवाल पुलिस को चौंका रहे हैं. जैसे जमील ने इतना सोना ऑफिस में क्यों रखा हुआ था? लुटेरे जाते-जाते बहीखाते क्यों ले गए? क्या लुटेरों को पता था कि जमील ऑफिस में अकेले ही रहते हैं?

Advertisement

पुलिस इन सभी सवालों के सिलसिले में जमील और उसके पार्टनर समेत उनके भाइयों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को इस मामले में अब तक कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली है. लिहाज़ा महेंद्र पार्क थाना पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement