नोटबंदी के बाद से बौखलाए लुटेरों और जालसाजों के निशाने पर अब गोल्ड है. यही वजह है कि आए दिन बैंक हो या कोई राहगीर लुटेरे गोल्ड लूट रहे हैं. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सामने आया है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद का है. यहां पर एलआर कॉलेज और आर्यन पब्लिक स्कूल के बीच एक गली में बुजुर्ग महिला अपने नौकर के साथ मंदिर से घर जा रही थी. महिला का नाम अनीता जैन है. उन्हें रास्ते में तीन लड़के मिले. इनमें से एक ने पुलिस जैसी वर्दी पहनी थी, अनीता को रोका.
उसने अनीता से कहा कि ज्वैलरी पहनना खतरनाक है. इन दिनों सोने पर आफत है. अभी-अभी गली में एक कत्ल हुआ है. एसपी साहब सामने खड़े हैं, जो कह रहे हैं कि इस महिला ने ज्वैलरी क्यों पहनी है. बस इसके बाद महिला डर गई. एक शख्स महिला को दूसरी ओर ले गया, बाकी लोगों ने नौकर को बातों में उलझा दिया.
महिला के साथ मौजूद शख्स ने उससे सोने के कंगन उतरवा कर शॉल में लपेटने को कहा और इसी बीच असली कंगन को नकली से बदल दिया. इसके बाद वर्दीवाला लुटेरा फरार हो गया. कुछ देर में महिला जब वहां से निकली, तो उसे पता चला कि उसका असली कंगन तो बदल चुका है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.