मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक महिला तस्कर समेत दो लोगों को 31 लाख रुपये के सोने के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने चांदी चढ़ी हुई सोने की दो प्लेट्स प्रेशर कुकर के अंदर छुपाकर रखी थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार सुबह मुंबई की रहने वाली बनु शेख दुबई से मुंबई वापस लौटी थी. महिला ने एयरपोर्ट के ग्रीन चैनल को पार कर लिया था. ग्रीन चैनल के बाद महिला के सामान की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान एयर इंटेलीजेंस यूनिट (एआईयू) ने महिला के सामान में रखे एक प्रेशर कुकर की जांच की.
प्रेशर कुकर के अंदर चांदी की परत चढ़ी हुई दो प्लेट्स रखी थी. एआईयू अधिकारियों ने जब इन प्लेट्स की बारीकी से जांच की तो मामले का खुलासा हो गया. दरअसल दोनों प्लेट्स सोने की थी और पकड़ में न आए इसके लिए उन पर चांदी की परत चढ़ाई गई थी. साथ ही अधिकारियों को महिला के पास से सोने की पायल भी बरामद हुई है.
अधिकारियों ने कस्टम एक्ट के तहत सोने को जब्त कर फौरन महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला की निशानदेही पर सोने की उन प्लेट्स को लेने के लिए वहां पहुंचे केरल निवासी फहीम नामक शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जब्त किए गए सोने की कीमत तकरीबन 31 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल एआईयू अधिकारी आरोपियों से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.