scorecardresearch
 

सीएम योगी के करीबी डॉक्टर से मांगी 20 लाख की रंगदारी, पुलिस विभाग में हड़कंप

यूपी में लगातार कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. ताजा मामले में खुद मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में एक नामी डॉक्टर से जान के बदले 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. ये वही डॉक्टर हैं, जिनके अस्पताल का उद्घाटन खुद सीएम योगी ने 14 जून को किया था.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Advertisement

यूपी में लगातार कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. ताजा मामले में खुद मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में एक नामी डॉक्टर से जान के बदले 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. ये वही डॉक्टर हैं, जिनके अस्पताल का उद्घाटन खुद सीएम योगी ने 14 जून को किया था.

मामला गोरखपुर के नामी सर्जन डॉक्टर एस.एस. शाही से जुड़ा है. डॉक्टर शाही का कहना है कि बीती 28 और 29 जून को उनसे फोन करके 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है और रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई है. पहले वे मामले को हल्के में लेते रहे लेकिन दो तीन बार धमकी भरी कॉल आने के बाद उन्होंने मामले की शिकायत जिले के एसएसपी से की.

पुलिस के संज्ञान में मामला आते ही हड़कंप मच गया. क्योंकि डॉक्टर शाही के सूबे के मुख्यमंत्री योगी से अच्छे संबंध हैं. यहां तक कि सीएम योगी ने ही पिछले महीने डॉक्टर शाही के इस अस्पताल का उदघाटन किया था. पुलिस ने इस संबंध में फौरन मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

डॉक्टर एस.एस. शाही के मुताबिक उन्हें देवरिया जेल में निरुद्ध किसी कैदी ने फोन करके 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस घटना के बाद पुलिस विभाग ने डॉक्टर शाही को सुरक्षा प्रदान करते हुए दो हथियारबंद सिपाही उनके साथ तैनात कर दिए हैं.

पुलिस अब इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही उन नंबरों की छानबीन की जा रही है, जिनसे डॉक्टर शाही को रंगदारी के लिए कॉल की गई थी. पुलिस इस बारे में ज्यादा जानकारी देने को तैयार नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement