उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर की एक युवती ने कासगंज के DSP पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. कासगंज SP के निर्देश पर कासगंज के क्षेत्राधिकारी (यातायात) वीएस वीर कुमार और कासगंज की महिला थाना अध्यक्ष ने डीएसपी के आवास पर छापा मारा. छापे के दौरान पीड़िता डीएसपी के आवास पर ही मिली.
कासगंज के SP पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर डीएसपी (CO सिटी) अजय कुमार सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी अफसर का ट्रांसफर कर दिया गया है और शिकायतकर्ता महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, महिला ने कासगंज के डीएसपी अजय कुमार सिंह पर अपने आवास में बंदी बनाकर रेप की कोशिश करने का आरोप लगाया है. साथ ही युवती ने विरोध करने पर मारने-पीटने और दरवाजा तोड़कर गैस सिलेंडर का पाइप लगाकर जान से मारने की कोशिश का भी गंभीर आरोप लगाया है.
Kasganj: A woman alleges she was held captive&physically tortured for a month by Deputy SP (CO City) Ajay Kumar Singh at his residence. SP Piyush Srivastava says, 'Case has been registered against him. Woman sent for physical examination. The officer has been transferred' (03.05) pic.twitter.com/J75jJ3WNg3
— ANI UP (@ANINewsUP) May 3, 2018
युवती का कहना है कि आरोपी पुलिस अफसर उसे जबरन पत्नी बनाकर रखते थे. युवती का आरोप है कि कासगंज के सीओ अजय कुमार सिंह ने उसे अपने सरकारी आवास में करीब महीने भर से बंदी बना रखा था और भगवान को साक्षी मानकर सीओ आवास में ही उसकी मांग में सिंदूर भर दिया और मंगल सूत्र पहनाकर जबरन शादी कर ली.
पीड़ित युवती ने कहा, 'हमारे दहेज उत्पीड़न के केस में ये सीओ देवरिया में जांच अधिकारी थे. उन्होंने हम पर यह कहकर दया दिखाई कि गरीब लड़की को सहारा देंगे और प्यार का झांसा देकर केस में मदद करने की बात कहकर इन्होंने मेरे साथ ऐसा किया है.'
गौरतलब है कि मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद कासगंज के एसपी ने इस केस का संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए. वहीं कासगंज महिला थाने की इंचार्ज कुछ भी कहने से बचती नजर आईं. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि आरोपी अफसर के अवकाश से वापस आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.