उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने ड्यूटी से लौट रहे सरकारी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि वारदात की वजह पुरानी रंजिश है. इस वारदात के बाद सभी सरकारी डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है. सभी ओपीडी सेवाएं ठप्प कर दी गई हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार, कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा दास निवासी डॉ. अब्दुल खालिद (35) देवरिया के बघौचघाट स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात थे. कुशीनगर के थाना कसया निवासी राम इकबाल से उनकी पुरानी रंजिश थी. वह अस्पताल की ड्यूटी खत्म कर सोमवार दोपहर करीब तीन बजे कार से निकले थे.
रास्ते में अस्पताल से एक किलोमीटर दूर नहर पर डॉ. खालिद को बाइक सवार राम इकबाल ने अपने साथी के साथ मिलकर गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलने पर एसपी राकेश शंकर भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.
इटावा: डॉक्टर अपहरणकांड का खुलासा
वहीं, इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में बीते 14 सितम्बर को डॉक्टर ज्ञान प्रकाश पांडेय का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले चार अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रिश्ते में मामा-भांजे हैं, जिन्होंने डॉक्टर का जिस दिन अपहरण किया, उसी दिन हत्या कर शव बक्से में बंद कर भोगनीपुर नहर में फेंक दिया था.
मांगी थी 55 लाख रुपये की फिरौती
पुलिस ने बताया कि डॉक्टर की हत्या करने के बाद ही आरोपियों ने उनके परिजनों को फोन कर 55 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. इनमें एक आरोपी 2016 में डॉक्टर के यहां किराए पर रहता था, जहां उसके तीनों आरोपी भांजों का भी आना जाना था. घर के ठाट-बाट देख कर इन लोगों ने डॉक्टर के अपहरण और हत्या की साजिश रची थी.