उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक बाल रोग विशेषज्ञ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के वक्त डॉक्टर एक मरीज को देख रहे थे.
हत्या की यह वारदात जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है. इस सीएचसी पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार सिंह तैनात थे. बुधवार को जब वह ओपीडी में बैठकर मरीज देख रहे थे. तभी एक व्यक्ति ने अंदर घुसकर उन्हें गोली मार दी. गोली लगते ही डॉ. सुनील वहीं गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.
हमलावर डॉक्टर को गोली मारने के बाद ओपीडी से फरार हो गया. सरकारी डॉक्टर की हत्या की खबर लगते ही पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डॉ. सुनील के शव को कब्जे में ले लिया. पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
राजकीय डॉक्टर की हत्या की खबर मिलते ही राज्य के सभी डॉक्टरों में रोष फैल गया. घटना के विरोध में गुरुवार को राज्य के सभी सरकारी अस्तपालों में डाक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया. इसकी वजह से आम मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. के.एम. गोस्वामी ने राज्य में ओपीडी के अलावा आपातकालीन सेवाएं भी बंद रखने का आह्वान किया. उधर, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.