महाराष्ट्र के धुले के सरकारी अस्पताल में एक मरीज के रिश्तेदारों का गुस्सा ऐसा बिगड़ा कि उन्होंने डॉक्टर को ही पीट-पीट कर घायल कर दिया. दरअसल डॉक्टर ने मरीज का सीटी स्कैन करने से इनकार कर दिया था. उन्हें किसी निजी अस्पताल में जाने की सलाह दी थी. इसके बाद मरीज के परिजनों का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने डॉक्टर की धुनाई कर दी.
जानकारी के मुताबिक, धुले के चकरबर्डि गांव के एक सरकारी अस्पताल में दुर्घटना ग्रस्त मरीज को दाखिल किया गया. मरीज के कान से खून बह रहा था. डॉक्टर ने उसको चेक करने के बाद उसके परिजनों से सीटी स्कैन कराने की सलाह दी. उनका कहना था कि अस्पताल में स्कैन मशीन नहीं है, इसलिए वे बाहर से कराकर लेते आएं. इस पर बहस होने लगी.
आंखों और सिर में हुआ गहरा जख्म
बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्साए लोगों ने डॉक्टर की बुरी तरह से पिटाई कर दी. उसके कपड़े चिथड़े-चिथड़े हो गए, लेकिन गुंडागर्दी पर उतर आई भीड़ उसे बख्शने को राजी नहीं थी. डॉक्टर पिटता हुआ बेड पर जा गिरा, तो ऊपर चढ़कर उसे लातों से धुनने लगे. किसी तरह से उसकी जान तब बची जब वो बेहोश ही हो गया. डॉक्टर की आंखों और सिर में गहरा ज़ख्म है.
CCTV फुटेज के जरिए हुई पहचान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवली ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 25 लोगों की शिनाख्त करते हुए केस दर्ज कर लिया है. नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है. उधर, IMA ने न्याय नहीं मिलने पर हड़ताल की चेतावनी दी है. लेकिन इस तरह की घटनाओं के बढ़ने के बाद डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर फिक्र बढ़ना लाज़िमी है.