scorecardresearch
 

बुलंदशहर गैंगरेपः सीबीआई ने सरकारी डॉक्टरों से की पूछताछ

चर्चित बुलंदशहर गैंगरेप मामले में सीबीआई चार्जशीट दाखिल करने के आख़िरी दौर में पहुंच गई है. सीबीआई की टीम ने मंगलवार को बुलंदशहर जाकर जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से पूछताछ की.

Advertisement
X
सीबीआई को इस माह के अंत तक चार्जशीट फाइल करनी है
सीबीआई को इस माह के अंत तक चार्जशीट फाइल करनी है

Advertisement

चर्चित बुलंदशहर गैंगरेप मामले में सीबीआई चार्जशीट दाखिल करने के आख़िरी दौर में पहुंच गई है. सीबीआई की टीम ने मंगलवार को बुलंदशहर जाकर जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से पूछताछ की.

सीबीआई की पांच अधिकारियों की टीम मंगलवार को बुलंदशहर के जिला अस्पताल पहुंची और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से केस के बारे में जानकारी ली. करीब डेढ़ घंटे तक चली पूछताछ में सीबीआई ने हाइवे गैंगरेप मामले में मेडिकल परीक्षण में आई चोट और रेप के परीक्षण के नतीजों का विश्लेषण किया.

मौका-ए-वारदात पर गवाह होने का दावा करने वाले कुछ लोगों के बारे मे भी सीबीआई टीम ने पूछताछ की. सीबीआई अधिकारियों ने पीड़ित महिलाओं का मेडिकल परीक्षण करने वाली डॉक्टरों की टीम से परीक्षण के दौरान ली गई स्लाइड्स की जांच के बारे में जानकारी हासिल की. सीबीआई को इस महीने के अंत तक इस केस की चार्जशीट दाखिल करनी है.

Advertisement

 

सीबीआई ने अदालत से अनुरोध किया था कि जांच रुक जाने का फायदा आरोपियों को मिल सकता है. आरोपियों की जमानत होने से पहले उसे अदालत में चार्जशीट फाइल करना जरूरी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement