scorecardresearch
 

दिल्लीः उपमुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के घर से सरकारी दस्तावेज चोरी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मीडिया सलाहकार अरुणोदय प्रकाश के घर चोरी हो गई. हैरत की बात ये है कि उनके घर से कोई कीमती सामान नहीं बल्कि महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज चोरी हुए हैं.

Advertisement
X
पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है
पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है

Advertisement

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मीडिया सलाहकार अरुणोदय प्रकाश के घर चोरी हो गई. हैरत की बात ये है कि उनके घर से कोई कीमती सामान नहीं बल्कि महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज चोरी हुए हैं.

यह घटना सोमवार यानी 18 जुलाई की है. जब मनीष सिसोदिया के मीडिया सलाहकार अरुणोदय प्रकाश दिल्ली के शेख सराय इलाके में रहते हैं. जब वे अपने घर पहुंचे तो घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पड़ा था.

जब वे घर में दाखिल हुए तो सारे घर में सामान बिखरा पड़ा था. सूत्रों के मुताबिक घर से कोई मूल्यवान सामग्री गायब नहीं हुई है. लेकिन महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज और नोट पैड चोरी हो गए हैं.

इस संबंध में अरुणोदय की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि यह घटना एक डकैती या चोरी के मामले की तरह नहीं लगती. ऐसा लगता है कि आधिकारिक दस्तावेज लेने के इरादे से ऐसा किया गया है. मौके पर हालात देखकर लगता कि कुछ विशेष दस्तावेज़ों की तलाश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

Advertisement

इस संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया थोड़ी देर में मीडिया को संबोधित कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement