उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सिंचाई विभाग में तैनात एक कर्मचारी की कुछ लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या किए जाने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई.
मामला बलिया जिले के सदर कोतवाली थना क्षेत्र का है. जहां बीती रात यूपी सिंचाई विभाग में सिंचपाल के पद पर तैनात 35 वर्षीय गुफरान एक दुकान पर पान खा रहे थे. तभी वहां तीन मोटरसाइकिल सवार लोग पहुंचे और उन्होंने गुफरान को गोली मार दी.
गोली लगते ही गुफरान नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर हत्यारे फौरन मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. और गुफरान के शव को कब्जे में ले लिया.
इस संबंध में गुफरान के चाचा कमरूद्दीन खान ने जियाउल इमरान, अमन समेत दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और आपराधिक षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज कराया है.
बलिया के पुलिस अधीक्षक अनीस अंसारी ने बताया कि हत्या का कारण अभी साफ नहीं है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब इस मामले की छानबीन की जा रही है.