scorecardresearch
 

ISIS का झंडा लहराने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

भारत सरकार ने बुधवार को बताया कि आतंकी संगठन आईएसआईएस के झंडे लहराने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. गृह राज्य मंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

Advertisement
X
गृह राज्य मंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने दी जानकारी
गृह राज्य मंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने दी जानकारी

भारत सरकार ने बुधवार को बताया कि आतंकी संगठन आईएसआईएस के झंडे लहराने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. गृह राज्य मंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर सहित कुछ अन्य जगहों में विभिन्न अवसरों पर कुछ दिग्भ्रमित युवाओं द्वारा आतंकी संगठन आईएसआईएस और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के झंडे लहराने की कुछ घटनाएं ध्यान में आई थीं.

चौधरी ने बताया कि पुलिस और कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है. इसलिए संबंधित सरकारों को कानून के सुसंगत प्रावधानों के अनुसार, ऐसे तत्वों के खिलाफ समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसकी रिपोर्ट भी तलब की गई है.

Advertisement
Advertisement