अन्ना हजारे की अगुवाई में चलाए जा रहे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के शामिल आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकार कमेटी बनाने पर राजी है.
अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि हमने मांग की है कि कमेटी का प्रमुख अन्ना हजारे को बनाया जाए.
उन्होंने यह भी बताया कि हम लोगों ने पहले बैठक करने की मांग की है. सूत्रों के मुताबिक सरकार ने अन्ना हजारे से पांच सहयोगियों के नाम मांगे हैं और 13 मई के बाद इस मुद्दे पर बैठक करने के लिए कहा है.