scorecardresearch
 

यूपीः तंत्र-मंत्र के चलते नानी ने की नातिन की हत्या

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक नानी ने अपनी ही नातिन को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, यह हत्या नानी ने तंत्र-मंत्र के सहारे अपनी कोख आबाद करने के लिए की.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी नानी को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी नानी को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक नानी ने अपनी ही नातिन को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, यह हत्या नानी ने तंत्र-मंत्र के सहारे अपनी कोख आबाद करने के लिए की. हत्या के कुछ घंटों बाद ही आरोपी नानी को गिरफ्तार कर लिया गया.

हत्या का यह सनसनीखेज मामला लखनऊ के मलीहाबाद इलाके का है. पुलिस ने बताया कि चार साल की शिवानी अचानक गुम हो गई. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके नाना रामपाल ने मलीहाबाद थाने में दर्ज कराई थी.

पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद बच्ची की तलाश शुरू की. गुरुवार की सुबह बच्ची का शव एक गड्ढे से बरामद किया गया. बच्ची की लाश के पास से चूड़ी और सिंदूर भी बरामद किया गया. जिसे देखकर अनुमान लगाया गया कि इस बच्ची की बलि दी गई है.

Advertisement

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद शुरू हुई मामले की तफ्तीश. पुलिस ने पूछताछ के लिए बच्ची की नानी को भी बुलाया. इसी दौरान जांच अधिकारी ने पाया कि नानी ने वही चूड़ी पहनी हुई थीं जो बच्ची के शव के पास से बदामद हुई थीं.

पुलिस का शक यकीन में बदल गया. पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई. और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि वह तंत्र मंत्र में विश्वास करती है. उसे लगता था कि जब तक वह अपनी नातिन को नहीं मारेगी तब तक उसकी गोद नहीं भरेगी.

सनकी नानी ने पुलिस से कहा कि उसकी बड़ी बेटी जो मर चुकी है, उसके सपने में आती है. और उसे नातिन को मारने के लिए कहती थी. ताकि वो उसकी कोख से दोबारा जन्म ले सके. इसलिए उसने अन्धविश्वास के चलते अपनी मासूम नातिन की बलि चढ़ा दी.

पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरु कर दी है. उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement