scorecardresearch
 

पोते की चाहत में दादी ने मासूम के प्राइवेट पार्ट को चिमटे से जलाया

हरियाणा के सिरसा में दादी द्वारा चार वर्षीय बच्ची का प्राइवेट पार्ट जलाने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय बाल कल्याण समिति ने 18 जुलाई को बच्ची को बचाया. पुलिस ने बताया कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट और ईद गिर्द के भाग में चिमटे से जलने के निशान हैं. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
बच्ची का प्राइवेट पार्ट जलाने का दिल दहलाने वाला मामला
बच्ची का प्राइवेट पार्ट जलाने का दिल दहलाने वाला मामला

Advertisement

हरियाणा के सिरसा में दादी द्वारा चार वर्षीय बच्ची का प्राइवेट पार्ट जलाने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय बाल कल्याण समिति ने 18 जुलाई को बच्ची को बचाया. पुलिस ने बताया कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट और ईद गिर्द के भाग में चिमटे से जलने के निशान हैं. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना सिरसा जिले के मौजूखेरा गांव की है. बच्ची को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसे अब वहां से छुट्टी दे दी गई. स्थानीय बाल कल्याण समिति की सदस्य गीता कथूरिया की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी दादी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 9 जुलाई की है.

थाना प्रभारी जे सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पता चला कि आरोपी दादी को पोते की चाहत थी. वह अपनी बहू को ताने मारती और उस पर बेटे के लिए दबाव बनाती थी. बेटे को लेकर बच्ची की दादी और पिता के बीच में बहस भी हुआ था. इसके बाद दादी ने घर में किसी के न रहने पर गर्म चिमटे से बच्ची के प्राइवेट पार्ट को जला दिया.

Advertisement

बताते चलें कि हरियाणा के ही हांसी में एक मां ने अपनी दो बेटियों के साथ जहर खा लिया. इसमें मां और एक बेटी ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. निर्मला नामक महिला का पति उसके साथ हमेशा मारपीट किया करता था. आए दिन होने वाले इस झगड़े से तंग आकर निर्मला ने अपनी दोनों बेटियों के साथ जहर खा लिया.

 

Advertisement
Advertisement