हरियाणा के फरीदाबाद जिले में मुख्यमंत्री के उड़नदस्ते की टीम ने एक अवैध रूप संचालित हुक्का बार पर छापा मारकर एक युवती सहित 11 लोगों को हुक्का पीते हुए पकड़ लिया. जबकि हुक्का बार का मालिक मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है.
मुख्यमंत्री के उड़नदस्ते की टीम ने ग्रेटर फरीदाबाद में जब एक हुक्का बार पर छापा मारा तो बाहर से देखने पर कोई नहीं समझ सकता था कि अंदर हुक्का बार चलता है. बाहर से तो ये किसी आम रेस्टोरेंट की तरह ही दिख रहा था. लेकिन रेस्टोरेंट की आड़ में पिछले लंबे समय से यहां अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा था.
उड़नदस्ते के डीएसपी ने बताया कि यहां पिछले कुछ समय से हुक्का बार चलाए जाने की शिकायत मिल रही थी. जिसके आधार पर मंगलवार को उनकी टीम ने यहां छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया. छापे के दौरान पुलिस ने मौके से एक युवती सहित लगभग 11 लोगों को हुक्का पीते हुए पकड़ लिया.
जब पुलिस ने पकड़े गए लोगों से उनकी उम्र पूछी. तो कई नाबालिग निकले. पकड़े गए नाबालिग फरीदाबाद के बड़े स्कूलों के छात्र हैं. पुलिस ने इन सभी के घरवालों को फोन कर थाने बुला लिया.
छात्रों की मानें तो उन्हें उनके साथियों ने इस जगह के बारे में बताया था. उनका कहना था कि वे पहली बार वहां आए थे. कुछ छात्रों ने तो कहा कि उन्हें ये नहीं पता था कि हुक्का बार में आना गलत है, और ये चोरी छिपे चल रहा है.