दिल्ली से सेट ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के कलौदा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग गोली लगने और पथरबाजी में घायल हो गए.
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है. मोके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि घायल परिवार ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी.
जारचा थाने के दारोगा पर पीड़ित पक्ष ने धमकाने और शिकायत न करने का दवाब बनाने की एसएसपी से शिकायत भी की गई थी. लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. मौके की नजाकत को समझते हुए इलाके में भारी पुलिस तैनात कर दिया गया है.