scorecardresearch
 

3 करोड़ के लिए नोएडा का कारोबारी अगवा, 12 घंटे में छुड़ाया

उत्तर प्रदेश की हाइटेक सिटी ग्रेटर नोएडा में एक नामी उद्योगपति को फिल्मी अंदाज में अगवा कर लिया गया. बाद में उनके परिवार से तीन करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. लेकिन एसटीएफ ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए उद्योगपति को 12 घंटे में ही सकुशल मुक्त करा लिया.

Advertisement
X
STF ने सर्विलांस की मदद से अशोक गुप्ता को मुक्त कराया
STF ने सर्विलांस की मदद से अशोक गुप्ता को मुक्त कराया

Advertisement

उत्तर प्रदेश की हाइटेक सिटी ग्रेटर नोएडा में एक नामी उद्योगपति को फिल्मी अंदाज में अगवा कर लिया गया. बाद में उनके परिवार से तीन करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. लेकिन एसटीएफ ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए उद्योगपति को 12 घंटे में ही सकुशल मुक्त करा लिया.

यह सनसनीखेज वारदात ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र की है. उद्योगपति अशोक गुप्ता ग्रेटर नोएडा के ओमेगा सेक्टर में स्थित ग्रीनवुड अपार्टमेंट में रहते हैं. ग्रेटर नोएडा में ही उनकी बैटरी बनाने की कंपनी है.

शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 1 बजे वह अपने घर से कंपनी जाने के लिए निकले थे. तभी पहले घाट लगाए बैठे पांच बदमाशों ने उनकी कार को रुकवा लिया और उन्हें कार समेत अगवा करके अपने साथ ले गए. बाद में अपरहणकर्ताओं ने अशोक गुप्ता के बेटे और पत्नी को फोन करके 3 करोड़ की फिरौती मांगी.

Advertisement

फिरौती मांगने के लिए अपरहणकर्ताओं ने अशोक गुप्ता के फ़ोन का ही इस्तेमाल किया. अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. एसटीएफ को इस केस में लगाया गया. अशोक गुप्ता का फोन सर्विलांस पर लगा दिया गया. इस तरह से बदमाशों के ठिकाने का पता चल गया.

एसटीएफ ने लोकेशन मिल जाने के बाद पुलिस को साथ लेकर बुलंदशहर के सनोटा इलाके में एक गन्ने के खेत के बीच से अशोक गुप्ता को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही तीन अपरहणकर्ता भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

पुलिस ने उनके पास से 315 बोर के दो तमंचे भी बरामद किए है. जबिक दो अपरहणकर्ता मौके से भाग निकले. पुलिस उनकी गिरफ़्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

पुलिस को पता चला कि इस मामले की साजिश अशोक गुप्ता के ड्राइवर और पूर्व कर्मचारी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिल कर रची थी. लेकिन एसटीएफ और पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

Advertisement
Advertisement