यूपी के ग्रेटर नोएडा में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई. पुलिस ने फौरन घायल बदमाश को धरदबोचा. जबकि दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह मुठभेड़ ग्रेटर नोएडा थाना क्षेत्र के सिरसा गोल चक्कर पर हुई. दरअसल, शनिवार की रात पुलिस वहां नाका लगाकर चेकिंग कर रही थी. तभी सफेद रंग की एक स्विफ्ट कार तेजी से नाके की तरफ आती दिखाई दी. इस दौरान पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया लेकिन कार की स्पीड बढ़ गई.
कार पर संदेह होते ही पुलिस ने उसका पीछा किया. पुलिस को पीछे आता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी बदमाशों पर फायर खोल दिए. पुलिस और बदमाशों के बीच कुछ देर मुठभेड़ होने के बाद एक बदमाश को गोली लग गई.
जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पकड़े गए शातिर बदमाश की पहचान बिनोद के रूप में हुई है. स्विफ्ट कार में बिनोद और उसके दो साथी सवार थे. पकड़े गए बदमाश के पास से 32 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा के बीच ग्रेटर नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. पुलिस पकड़े गए बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है. साथ ही उसके फरार साथियों की तलाश में कॉम्बिंग भी की जा रही है.