राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने शिक्षक का अपहरण कर लिया और जंगल में ले जाकर मारपीट की. इस दौरान आरोपी छात्र धन्नू ने शिक्षक से 13 हजार रुपये भी लूट लिए.
आरोपी छात्र इस बात से नाराज था कि शिक्षक ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया था और अभिभावक को बुलाने पर अड़ गए थे.
पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से शिक्षक का मोबाइल, लूटी गई रकम और एक छोटा हाथी मिनी ट्रक बरामद कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी छात्र धन्नू घंघौला का रहने वाला है और कासना कस्बे में स्थित अमीचंद इंटर कॉलेज में पढ़ता है. इसी कॉलेज में ब्रजपाल सिंह शिक्षक हैं. कॉलेज में मोबाइल लेकर आना प्रतिबंधित है. ब्रजपाल सिंह ने कक्षा आठ में पढ़ने वाले एक छात्र के पास से मोबाइल बरामद किया और जब्त कर लिया था.
इसके बाद ब्रजपाल ने साफ कह दिया था कि छात्र के अभिभावक के स्कूल आने पर ही मोबाइल वापस दिया जाएगा. आरोप है कि इसके बाद छात्र ने अपने तीन साथियों को परिवार का सदस्य बताकर कॉलेज लाया. तीनों ने शिक्षक से बात कर मोबाइल वापस करने के लिए कहा. ब्रजपाल सिंह ने कहा कि मोबाइल सिर्फ पिता को ही दिया जाएगा.
इस बात पर तीनों की ब्रजपाल सिंह के साथ कहासुनी हो गई. आरोप है कि शिक्षक ब्रजपाल सिंह के कॉलेज से बाहर निकलते ही छात्र और उसके साथियों ने कॉलेज के गेट से उनका अपहरण कर लिया. ब्रजपाल को छोटा हाथी मिनी ट्रक में डालकर जंगल में ले गए.
वहां ब्रजपाल सिंह के साथ मारपीट की और 13 हजार रुपये लूट लिए. ब्रजपाल सिंह ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरी आपबीती सुनाई. इसके बाद पुलिस ने अपहरण और लूट के आरोपित धन्नू को गिरफ्तार लिया. साइट पांच कोतवाली के प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि शिक्षक की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.