ग्रेटर नोएडा के दादरी में चल रहे ग्रवित इन्नोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड कंपनी (बाइक बोट कंपनी) के फ्रैंचाइजी हेड विजय पाल कसाना को नोएडा आर्थिक अपराध शाखा (NEOW) और स्वाट टीम 2 की संयुक्त टीम ने मेरठ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. कंपनी के संचालक और इस मामले के मुख्य आरोपी संजय भाटी ने खुद को न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. बाइक बोट कंपनी के विरुद्ध दादरी कोतवाली में लोगों के साथ करोड़ों की ठगी करने के करीब 33 मुकदद्मे दर्ज हैं.
शातिर ठग गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड (जीआईपीएल ), बाइक बोट नाम की मल्टीलेवल मार्केटिंग स्कीम में दोगुना लाभ कमाने का लालच देकर पैसा निवेश कराती थी और एक टैक्सी बाइक के लिए कुल 62,100 रुपए लेकर उसके बदले प्रतिमाह एक सुनिष्चित रकम देने और निवेश की गई रकम का दोगुना वापस करने का झासा लोगों को देती थी. उक्त कंपनी द्वारा देशभर के विभिन्न राज्यों के लोगों से कई करोड़ रुपए की धनराशि इस पोंजी स्कीम में निवेश कराई और षड्यंत्र पूर्वक उक्त धनराशि को हड़प लिया. बाईक बोट पावर्ड बाई गर्वित इनोवेटिव प्रा0लि0 के विरुद्ध अभी तक थाना दादरी में कुल 33 अभियोग पंजीकृत हो चुके हैं जिसे नोएडा आर्थिक अपराध शाखा (NEOW) और स्वाट टीम 2 की संयुक्त टीम ने मेरठ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि इस कंपनी का संचालक और मुख्य आरोपी संजय भाटी ने खुद को न्यायालय में सरेंडर कर दिया है.
पुलिस के आलाधिकारी की मानें तो नोएडा आर्थिक अपराध शाखा (NEOW) व स्वाट टीम 2 की संयुक्त टीम ने उक्त कंपनी के फ्रैंचाइजी हेड विजय पाल कसाना को मेरठ से गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं. कंपनी द्वारा एक फर्जी स्कीम ‘बाईक बोट’ नाम से बनाई गई, जिसके अन्तर्गत एक टैक्सी बाईक के लिए कुल 62,100/-हजार रुपए निवेश करना होता था, जिसके बदले कंपनी एक सुनिश्चितत रकम प्रतिमाह निवेशक को देने का वायदा करती थी. इस स्कीम को लोगों तक पहुंचाने के लिए कंपनी द्वारा इंटरनेट, पम्पलेट्स व प्रेरकों (Motivators) का सहयोग लिया गया, इसी के साथ निवेशकों को भी प्रोत्साहन (Bonus) के रूप में अतिरिक्त धनराशि का लालच देकर अन्य लोगों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया.
प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा कई राज्यों में अपनी फ्रैचाइजी भी खुलवाई थी. कंपनी में देशभर के कई लोगों ने करोड़ों रुपए का निवेश किया, जिसे कंपनी संचालकों ने हड़प लिया. बाइक बोट पावर्ड बाई गर्वित इनोवेटिव प्रा0लि0 के विरुद्ध अभी तक थाना दादरी में कुल 33 अभियोग पंजीकृत हो चुके हैं.