ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के राम वाटिका सोसाइटी में 28 साल की संध्या की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बुधवार देर रात की है. सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस को परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक के चाचा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनकी भतीजी को किसी ने चाकू और गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक संध्या ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के खटाना गांव की रहने वाली है और दादरी में उसकी शादी हुई थी. पति से किसी बात को लेकर विवाद के चलते वह अपने दो बच्चों के साथ अलग किराए के मकान में रह रही थी.