scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा: दादरी में महिला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

महिला का अपने पति के साथ विवाद चल रहा था. अपने दो बच्चों के साथ वह किराए के मकान में रह रही थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव से)
प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव से)

Advertisement

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के राम वाटिका सोसाइटी में 28 साल की संध्या की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बुधवार देर रात की है. सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस को परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक के चाचा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनकी भतीजी को किसी ने चाकू और गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक संध्या ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के खटाना गांव की रहने वाली है और दादरी में उसकी शादी हुई थी. पति से किसी बात को लेकर विवाद के चलते वह अपने दो बच्चों के साथ अलग किराए के मकान में रह रही थी.

Advertisement

Live TV

Advertisement
Advertisement