ग्रेटर नॉएडा पुलिस ने एक ऐसी कंपनी का भंडाभोड़ किया है जो नकली सीमेंट बनाकर असली कंपनी अम्बुजा, अल्ट्राटेक, श्रीसीमेंट, बंगरा सीमेंट के नाम पर कई राज्यों में सप्लाई करती थी. मुखबिर की सूचना पर थाना बिसरख पुलिस ने कंपनी में छापा मारकर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही सीमेंट से भरी 337 बोरी, खाली सीमेंट के 8926 कट्टे, 17 बंडल धागा, 4 ट्रैक्टर ट्राली, 3 इलेक्ट्रॉनिक काटें और 8 छलना बरामद किए गए हैं.
कम्पनी का भंडाभोड़
ये फर्जी कंपनी असली कंपनी के नाम पर नकली सीमेंट बेचती थी. ये अल्ट्राटेक, अम्बुजा, जैसी नामी कम्पनी के नाम पर सीमेंट बेचती थी. नोएडा-ग्रेटर नोएडा के चार थानों की पुलिस ने इस नकली सीमेंट को बनानी वाली कंपनी का भंडाभोड़ किया. जिसमें काम करने वाले करीब 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इनके अन्य कई साथी फरार हैं.
नकली सीमेंट बरामद
पुलिस के आलाधिकारिओं की मानें तो बिसरख, बादलपुर, नॉलेजपार्क और नॉएडा के थाना 20 पुलिस की टीम को एक मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना में बताया गया था कि एक कंपनी जो कई नामी कंपनी के नाम से नकली सीमेंट बनाकर उत्तर प्रदेश सहित एनसीआर और आस-पास के राज्यों में नकली सीमेंट बनाकर सप्लाई कर रही है.
आरोपी फरार
इनके पास से पुलिस ने सीमेंट से भरी 337 की बोरी, खाली सीमेंट के कट्टे 8926, 17 बंडल धागा बोरी साइन वाले, 4 ट्रैक्टर ट्राली, 3 इलेक्ट्रॉनिक काटें, 8 छलना बरामद किये हैं. पुलिस ने यहां से 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी चंद्रपाल, अकरम रिजवी और भूरा फरार है, जिनकी पुलिस तालाश कर रही है.आपको बता दें कि ये फरार आरोपी चंद्रपाल निवासी लालकुंआ गाजियाबाद, भूरा मंगोलपुरी दिल्ली, रिजवी और अकरम मेरठ के रहने वाला है. दरअसल चंद्रपाल अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रेटर नॉएडा में इस प्लांट को संचालित कर रहा है. पुलिस इनकी तलाश कर रही है. वहीं बताया कि इनमें से दो लोग पहले भी इसी तरीके के मामले में जेल जा चुके हैं.