नोएडा में गौरव चंदेल की लूट के बाद हत्या के मामले की जांच के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है. ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) के फिफ्थ एवेन्यू गौर सिटी के निवासी चंदेल की हत्या के बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनके सिर में 2 गोली मारी गई थी.
चंदेल गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में रीजनल मैनेजर के तौर पर कार्यरत थे. मंगलवार को हिंडन विहार स्टेडियम के पास सर्विस लेन पर उनका शव मिला था. वहीं, उनकी कार और अन्य सामान भी गायब मिला.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक चंदेल के सिर में पीछे से गोली मारी गई थी. साथ ही शरीर पर भी चोट के निशान मिले थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले बदमाशों ने मैनेजर गौरव के साथ मारपीट की और फिर उनकी गोली मारकर हत्या दी.
नोएडा के फेस 3 थाना क्षेत्र में हुए लूट व मर्डर के इस मामले में एसएसपी ने बिसरख एसएचओ से जबाब-तलब किया. इसके बाद एसएचओ ने एसएसपी को रिपोर्ट सौंपी. बीती रात साढ़े 12 बजे मृतक गौरव चंदेल की पत्नी प्रीति 4 साथियों के साथ बिसरख थाने पहुंची थी.
उन्होंने पुलिस को बताया कि रात 22:22 बजे आखिरी बार उनकी गौरव से बात हुई थी. इस दौरान गौरव चंदेल ने 10 मिनट में घर पहुंचने की बात कहकर फोन काट दिया था. इसके बाद जब उन्होंने दोबारा अपने पति को फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ.
मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि सीमा विवाद के कारण पुलिस उन्हें चक्कर कटवाती रही और इधर गौरव चंदेल की मौत हो गई. इसके बाद परिजन और पड़ोसी थाना छोड़कर खुद ही चंदेल को खोजने निकले और सुबह सवा चार बजे उनका शव पाया.
उनका आरोप है कि अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो चंदेल की जान बच जाती और वो अभी जिंदा होते. लेकिन पुलिस लगातार यही कहती रही कि यह एरिया मेरा नहीं है. ऐसा कहकर कोई भी पुलिसकर्मी उनके साथ चलने को तैयार नहीं था.
हालांकि, मामले के तूल पकड़ने के बाद बिसरख पुलिस ने कंट्रोल रूम को गाड़ी ढूंढने की सूचना दी. साथ ही सर्विलांस की मदद से 3 बार उसकी लोकेशन निकाली गई, जिसमें एक बार सदाउल्लापुर, दूसरी बार जलालपुर व तीसरी बार हिंडन नदी के आस पास की जानकारी मिली थी.
तीनों बार पुलिस की टीम वहां गई और खोजबीन की. बिसरख पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम और वॉट्सऐप ग्रुप्स पर गाड़ी व मृतक की तस्वीर शेयर कर की गई थी. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हत्यारों की तलाश जारी है.