जिला गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में एक सिरफिरे आशिक ने पहले अपनी प्रेमिका पर चाकू से जानलेवा हमला किया और फिर खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. युवक ने इस घटना को एक दुकान में घुसकर अंजाम दिया, जहां युवती किसी काम से आई थी. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
वारदात ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र की है. जहां फार्म मार्किट की एक दुकान में युवती खरीदारी करने पहुंची थी. तभी अचानक कुलदीप नामक युवक दुकान में घुस आया और युवती पर चाकू से एक बाद एक कई वार कर डाले. लड़की पर हमला करने के बाद उस युवक ने खुद को भी चाकू से वार कर घायल कर लिया.
घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी गई. पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक ये पूरा मामला एक तरफा प्यार का लग रहा है.
पीड़ित परिवार के मुताबिक आरोपी युवक कुलदीप काफी समय से लड़की को परेशान कर रहा था. इस संबंध में लड़की के घरवालों ने पुलिस को शिकायत भी की थी. लेकिन पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. इस बात से युवक का हौसला इतना बढ़ गया कि उसने लड़की पर जानलेवा हमला कर दिया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी और पीड़िता को हॉस्पिटल के आईसीयू में रखा गया है. जहां युवती की हालत क्रिटिकल बनी हुई है. पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है.