यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक मॉल में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. संदिग्ध हालात में शव को मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया. मौके का जायजा लेने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब मामले की जांच की जा रही है.
मामला ग्रेटर नोएडा के अंसल प्लाजा मॉल का है. शुक्रवार की सुबह एक गार्ड ने मॉल के पिछले हिस्से में एक युवक की लाश संदिग्ध हालत में पड़ी हुई देखी. गार्ड ने फौरन इसकी जानकारी मॉल के अन्य कर्मचारियों को दी. जिसके बाद इस बात की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई.
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मॉल पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच के दौरान पुलिस को युवक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान की गई है. मृतक का नाम हरदीप सिंह है. वह बुलंदशहर जिले का रहने वाला है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवक के हाथ और कमर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस इस मामले को हत्या से जोड़कर देख रही है. पुलिस को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आने से इस मौत का राज खुलने की उम्मीद बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.