दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई और पूरा इलाका गोलियों की गूंज से दहल उठा. पुलिस ने मुठभेड़ में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में 3 बदमाश घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा करने शुरू किया और कासना थाना क्षेत्र के चुहड़पुर अंडरपास के पास उन्हें घेर लिया.
घिर चुके बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस को सफलता मिली. पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से पुलिस ने एक वैगनॉर कार और दो अपाचे मोटरसाइकिल भी जब्त किए.
पुलिस ने बताया कि जब्त वाहन में से कॉपर का सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस बदमाशों से बरामद सामान के बारे में पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है.
पुलिस के आला अधिकारिओं की मानें तो गिरफ्तार बदमाशों का गिरोह क्षेत्र में निर्माणाधीन साइटों से कॉपर और अन्य कीमती सामान चुराता था. बदमाश पहले निर्माणाधीन साइट की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स को बंधक बना लेते, फिर चोरी कर वहां से चंपत हो जाते.
पुलिस काफी समय से इस तरह के चोरों के सक्रिय गिरोह की जांच कर रही थी. रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाशों का एक गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा है. पुलिस के मुताबिक पिछले महीने इस गिरोह ने इसी क्षेत्र के बीटा 2 में गार्डों को बंधक बनाकर एक निर्माणाधीन साइट से लाखों का सामान चोरी किया था.