जिला गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में एक लड़की के साथ बलात्कार किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया था. जहां एक ममेरे भाई ने अपनी बहन की आबरू लूट ली थी. हैरानी की बात ये है कि इस मामले में पीड़िता ने पहले ममेरे भाई और उसके दोस्तों पर गैंग रेप का आरोप लगाया था, जो तफ्तीश में निराधार निकला. अब पुलिस ने लड़की के ममेरे भाई को बलात्कार के आरोप में जेल भेज दिया है.
नोएडा पुलिस ने राहुल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि थाना जेवर में 29 अगस्त को 16 साल की किशोरी ने शिकायत दर्ज़ कराई थी कि बीती 24 अगस्त को वह पास के गांव से सिलाई सीखकर वापस लौट रही थी. तभी दो युवकों ने उसे अगवा कर लिया था.
दोनों युवकों ने पहले उसे सुनसान जगह ले जाकर जबरन शराब पिलाई और फिर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. जब पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि पीड़िता अपनी सहमति से आरोपी के साथ गई थी. आरोपी राहुल पीड़िता का रिश्तेदार है. दोनों के कॉल डिटेल से पता चला कि दोनों के बीच काफी बातें होती थी.
राहुल घटना के दिन पीड़िता को बहला-फुसला सुनसान जगह पर ले गया. जहां उसने पीड़िता को बियर पिलाई और नशे की हालत में उसके साथ बलात्कार किया. इसी के चलते आरोपी राहुल पुत्र प्रेमपाल जाटव को मोटरसाइकिल के साथ बस स्टैंड जहांगीरपुर से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान अभियुक्त राहुल ने जुर्म कबूल कर लिया है. उसकी निशानदेही पर पीड़िता को जबरन पिलाई गई बीयर की दो केन आदि भी बरामद कर ली गई हैं. घटना को अकेले अभियुक्त राहुल ने अंजाम दिया था. इस बात की तस्दीक पीड़िता ने भी की है.