ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता के बेटे की 2018 में हुई हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दादरी विधायक के सगे भांजे को गिरफ्तार किया है. वही आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और एक कार बरामद की है. पुलिस ने बताया कि सपा नेता के बेटे की हत्या राजनीतिक कारण से हुई थी जिसमें मुकदमा दर्ज कराया गया था.
पुलिस की गिरफ्त में आया अभियुक्त दादरी के स्थानीय विधायक का भांजा अंकित है. इसने 27 नवंबर 2018 की शाम को सपा नेता महेश भाटी के बेटे मोहित भाटी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. मृतक पेशे से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में सुपरवाइजर के पद पर तैनात था. पुलिस ने बताया कि दो पक्षों में चुनाव को लेकर रंजिश चल रही थी, जिसको लेकर पहले भी इनकी लड़ाई हो चुकी थी. पुलिस ने बताया कि अंकित के ऊपर कुल 8 मुकदमे हत्या, जान से मारने की कोशिश और रंगदारी से जुड़े मामले अलग अलग थानों में दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल एक पिस्टल सहित एक कार को बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को हत्या के मामले में जेल भेज दिया है.
इधर मृतक के पिता ने स्थानीय विधायक पर अपने बेटे की हत्या करवाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करवाया था. मृतक के पिता महेश भाटी ने बताया कि उनके बेटे की हत्या बीजेपी विधायक के भांजे ने की है. इस केस में पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी, जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासे करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.