ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र इलाके में एक छात्रा से फोन लूटे जाने का मामला सामने आया है. बदमाश छात्रा से फोन छीनकर फरार होने की कोशिश कर रहे थे तभी छात्रा उनसे भिड़ गई. भिड़ंत के दौरान छात्रा को बदमाशों ने धक्का देकर गिरा दिया और फरार हो गए.
पीड़ित छात्रा का कहना है कि जिस समय बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे थे, उस समय कई लोग वहां खड़े तमाशबीन बने देखते रहे. भीड़ से कोई भी शख्स बचाने नहीं आया. छात्रा ने अपने परिजनों के साथ नॉलेज पार्क थाने में आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
दिल्ली से सटे नोएडा व ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं. आलम यह है कि बदमाश एक के बाद एक लूट की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस कार्रवाई करने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेती है.
ग्रेटर नोएडा एनआईईटी कॉलेज से बीटेक कर रही छात्रा नोएडा से ग्रेटर नोएडा आई थी. जैसे ही छात्रा ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र ईशान कॉलेज के पास पहुंची तभी एक बाइक सवार दो बदमाशों ने छात्रा को हथियारों के बल पर रोक लिया और छात्रा का मोबाइल छीनकर भागने लगे.
छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने छात्रा को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. छात्रा हिम्मत दिखाते हुए बाइक सवार दोनों बदमाशों से भिड़ गई. बदमाशों ने हथियारों के बल पर छात्रा को फिर से जमीन पर गिरा दिया और फरार हो गए. पीड़ित छात्रा कविता का कहना है कि जिस समय बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे थे, उस समय वहां पर कई लोग भी मौजूद थे लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की.
पीड़ित छात्रा ने अपने साथ हुई वारदात की जानकारी नॉलेज पार्क पुलिस को दी है. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर अपनी जांच शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. देखने वाली बात यह है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिन्हें रोकने में पुलिस लगातार नाकाम साबित हो रही है.