यूपी पुलिस को वाहन चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में सक्रिय इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से 3 CNG ऑटो, 1 सेंट्रो कार, 1 टीवीएस अपाचे बाइक, 1 बजाज पल्सर बाइक, 2 तमंचे और जिंदा कारतूस सहित 2000 रुपए नकद बरामद हुआ.
शनिवार की रात चेकिंग के दौरान ग्रेटर नोएडा में तीनों बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े. पूछताछ करने पर बड़ा ही रोचक खुलासा हुआ. दो बदमाशों ने बताया कि उनकी शादी होने वाली है और अपनी शादी का खर्च उठाने के लिए उन्होंने चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया.
पुलिस की गिरफ्त में आए ये शातिर बदमाश एक बड़े वाहन चोर गैंग के सदस्य हैं. पुलिस ने बताया कि ये बड़े ही शातिराना अंदाज में वाहनों को चुराकर तस्करी करते थे. ये बदमाश दिल्ली एनसीआर इलाके में पहले ऑटो बुक करते फिर जैसे ही ऑटो किसी सुनसान जगह पहुंचता, बंदूक की नोक पर वे ड्राइवर को भगा देते और ऑटो लेकर फरार हो जाते.
मुखबिर की सूचना पर ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने शनिवार की रात करीब 11.30 बजे सूरजपुर एरिया के अंतर्गत एलजी कंपनी के सामने से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि जिस समय दो बाइकों पर सवार चारों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, उस समय भी वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
पुलिस की पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और चोरी की कई अन्य वारदातों का भी खुलासा किया. पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर चोरी के अन्य वाहन भी बरामद कर लिए.
पुलिस के आलाधिकारिओं की मानें तो ये एनसीआर में जगह बदल-बदल कर लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते, ताकि पुलिस की निगरानी से बच सकें. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों शातिर बदमाशों की पहचान हापुड़ निवासी राजेश, सूरजपुर निवासी सुंदर, गाजियाबाद निवासी गौरव ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के रहने वाले महावीर के रूप में की है.