scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडाः बिरयानी बेचने पर दलित युवक की पिटाई मामले में तीन गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा के गांव खेड़ा मोहम्मदाबाद में बिरयानी बेचने पर दलित युवक की पिटाई मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने बुलंदशहर से पकड़ा है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

Advertisement

  • ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र की घटना थी
  • 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है

ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा के गांव खेड़ा मोहम्मदाबाद में बिरयानी बेचने पर दलित युवक की पिटाई मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने बुलंदशहर से पकड़ा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ऑफिस की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि यूपी में किसी भी प्रकार के भेदभाव के लिए कोई स्थान नहीं है. व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के साथ सख्ती बरती जाएगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ऑफिस की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया 'नोएडा में बिरयानी विक्रेता से मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी में किसी से भी, किसी भी आधार पर, किसी भी प्रकार के भेदभाव के लिए कोई स्थान नहीं है. व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के साथ सख्ती बरती जाएगी. #योगी हैं तो यकीन है.'

Advertisement

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के गांव खेड़ा मोहम्मदाबाद का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक दबंग व्यक्ति वेज बिरयानी बेचने की वजह से दलित युवक की जमकर पिटाई करता दिख रहा है. इस वीडियो में दबंग व्यक्ति को दलित युवक के लिए जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करते और उसको गाली देते भी सुना जा सकता है.

इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़ित युवक ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा था, 'आनंद, संदीप, केबिन और कम्मन का लड़का चार पहिया गाड़ी में सवार होकर मेरे पास आए. मेरी रेहड़ी पर भगौना में वेज बिरयानी रखी थी, जिसको वो उलटने लगे. जब मैंने इसका विरोध किया, तो उन्होंने मेरे लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया और गाली दी. आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट की और कभी भी बिरयानी न बेचने की हिदायत दी.'

Advertisement
Advertisement