ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में एक महिला पति से कहासुनी के बाद खेरली नहर में आत्महत्या करने के लिए कूद गई. महिला को गौतमबुद्ध नगर पुलिस में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने अपनी जान पर खेलकर बचाया. दरअसल, महिला को नहर में छलांग लगाते हुए कॉन्स्टेबल इरफान ने देख लिया था. उसने अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में कूद गया और डूब रही महिला की जान बचाई.
कॉन्स्टेबल इरफान की इस बहादुरी को देखते हुए डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने उनको नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है. जाहिर है इरफान का यह काम बेहद सराहनीय है. इधर, पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका किसी बात को लेकर पति से झगड़ा हो गया था, झगड़ा इस कदर बढ़ा कि महिला ने जान देने का फैसला कर लिया.
2 करोड़ की जूलरी लूटकर फरार
पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में ज्वेलर पर हमला कर बाइक सवार बदमाशों ने 4 किलो सोने के जेवरात लूट लिए. विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित को जांघ में चाकू और माथे पर पिस्टल की बट मारकर जख्मी कर दिया. वारदात के बाद बदमाश जूलरी से भरे बैग लेकर फरार हो गए. जूलरी की कीमत दो करोड़ से अधिक की बताई गई है.
कैब लूट मामले में तीन गिरफ्तार
गुरुग्राम में 6 दिसंबर को कैब चालक को बंधक बनाकर जान से मारने की कोशिश के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपी गुरुग्राम के मानेसर की निजी कंपनी में काम करते है. झज्जर में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कुलदीप नाम के शख्स ने दिलशाद की कैब को बुक किया था. तीनों आरोपी लूट के इरादे से दिलशाद पर चाकुओं से कई वार किए और बीच रास्ते में फेंककर फरार हो गए थे.