जिला गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा एक तेज रफ्तार टैंकर के कार से टकराने पर हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह दुर्घटना ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र की है. जहां तीन युवक स्विफ्ट कार में सवार होकर आगरा से अपने गांव दादूपुरा वापस लौट रहे थे. तभी अचानक पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी कार में ज़ोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
इस घटना में कार सवार दो युवक रोहित और सचिन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि उनका साथी नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नोएडा-आगरा यमुना एक्सप्रेस वे इन दिनों हादसों का एक्सप्रेस वे बना हुई है. आए दिन यहां कई गंभीर हादसों में कई लोगों की जान जा रही है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अब पुलिस जांच की बात कह रही है.