यूपी के बुलंदशहर में एक शादी समारोह में उस समय कोहराम मच गया, जब इंजीनियर दूल्हा फेरों के बाद मंडप से फरार हो गया. उसके फरार होने के बाद वधु पक्ष के लोगों ने वर पक्ष के लोगों को बंधक बना लिया. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया.
जानकारी के मुताबिक, जिले के चोला चौकी क्षेत्र के गंगरौल गांव में बुधवार को रीना और अभय की शादी थी. सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी. लेकिन पैसे नहीं मिलने कारण जयमाला के बाद दूल्हा अचानक वहां से फरार हो गया. इस घटना के बाद वहां कोहराम मच गया.
दरअसल शादी के लिए नगदी, मारुती कार और सोने की चीजें तय थी. लड़की के पिता सब दे भी दिया था, लेकिन कार का रजिस्ट्रेशन लड़की के नाम से कराने की वजह से वर पक्ष नाराज हो गया. इसलिए इसके बदले पांच लाख रुपये की डिमांड करने लगे.
लड़की के पिता ने जब पैसे देने में असमर्थता जताई तो दूल्हा मंडप छोड़कर वहां से फरार हो गया. गांव की बेटी के साथ अन्याय होता देख लोगों ने दूल्हे के परिजनों को बंधक बनाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इससे नाराज होकर लड़की ने शादी से इंकार कर दिया.