महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म के मामलों को रोकने और मनचलों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस एंटी रोमियो स्क्वाड चला रही है लेकिन महिलाओं पर हो अत्याचार के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का है. जहां एक विवाहिता ने अपने पति, देवर, नंदोई और ससुर के खिलाफ गैंगरेप के आरोप में केस दर्ज कराया है.
महिला ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी. इससे खफा होकर ससुराल वालों ने उस वक्त दुष्कर्म पीड़िता की हत्या करने की कोशिश की जब वह मामले की सुनवाई के दौरान गुरुवार को कोर्ट गई.
बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा की एक लड़की की शादी गाजियाबाद के एक संपन्न परिवार में हुई थी. कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक चला फिर पति ने उसके देवर और नंदोई के साथ मिलकर दुष्कर्म करना शुरू कर दिया. जिससे परेशान होकर वह चुपचाप अपने मायके चली आई और 29 नवंबर 2018 को इस मामले की शिकायत की. पुलिस ने गैंगरेप, मारपीट, गाली गलौज की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद चार्जशीट दाखिल कर दी.
मामला कोर्ट में चल रहा है. पीड़ित महिला पर उसका पति और ससुराल वाले केस वापस लेने का दबाव बनाते रहे, लेकिन जब उसने केस वापस लेने को इनकार कर दिया तो उसके देवर ने अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उस पर जानलेवा हमला किया.
आरोप है कि देवर और पति उसकी हत्या करने के इरादे से आए थे. उन्होंने गला दबाकर हत्या करने की भी कोशिश की और बाद में उसे मरा हुआ समझकर झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए. वहां से गुजर रहे लोगों ने जब महिला की आवाज सुनी तो उसे उठाकर एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
For latest update on mobile SMS