लंदन में एक दूल्हे ने अपनी गर्भवती पार्टनर से शादी करने से कुछ घंटे पहले ही एक महिला के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दे डाला. उसने मशहूर विक्टोरिया पार्क में एक महिला को अपना शिकार बनाया. इस बात का खुलासा खुद पीड़िता ने पुलिस और अदालत के सामने किया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दिल दहला देने वाली यह वारदात ईस्ट लंदन के हैकनी इलाके की है. जहां 28 वर्षीय आरोपी डेरी फ्लिन मैककैन ने बीती 13 जनवरी को विक्टोरिया पार्क में अपनी शादी से महज दो घंटे पहले एक महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया था. घटना के बाद आरोपी पकड़ा गया और उसे जेल जाना पड़ा.
दोषी मैककैन को हैकनी की स्नेर्सब्रुक क्राउन कोर्ट ने बलात्कार के तीन मामलों, यौन उत्पीड़न और डकैती के मामले में आरोपी माना है. कोर्ट के मानद रिकॉर्डर मार्टिन जेडमैन ने बताया कि उस बलात्कारी ने एक भयानक अपराध को अंजाम दिया है. जिसके लिए उसे बहुत लंबे समय तक जेल में रहना पड़ेगा.
पुलिस के मुताबिक मैककैन ने पहले महिला के साथ बलात्कार किया और फिर उस महिला को अपमानित किया. उसने महिला की तस्वीरें भी ली और फिर उसका मोबाइल फोन चुरा लिया.
पुलिस के जासूसों का मानना है कि आरोपी मैककैन किसी दूसरी औरत का पीछा कर रहा था लेकिन वो उसकी आंखों से ओझल हो गई, उसके बाद आरोपी ने पीड़िता को विक्टोरिया पार्क के जंगल में खींच लिया और वारदात को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक मैककैन अपनी किशोरावस्था में भी एक बलात्कार के आरोप में 2006 में जेल गया था. जहां वह काफी दिनों तक बंद रहा था. इस बार जब अदालत में आरोपी से पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसका कहना था कि महिला ने उसे ताना मारा था.
पीड़िता ने बताया कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ घर से कुछ ही दूरी पर एक आर्ट गैलरी में गई थी. आधी रात के बाद जब वह अपने घर के दरवाजे से महज कुछ दूर थी, तभी आरोपी ने उसे दबोच लिया और अपना शिकार बना लिया.
अभियोजन पक्ष के एंड्रयू क्राउन ने कहा कि यह एक भयानक हिंसक घटना थी. पीड़िता पर जिसका लंबे समय तक असर रहेगा. आरोपी ने उसे मनोवैज्ञानिक पीड़ा पहुंचाई है. उन्होंने अदालत से आरोपी को कड़ी सजा देने की अपील की है. उन्होंने घटना को उजागर करने के लिए पीड़िता के हौंसले की तारीफ भी की.
इस घटना के बाद आरोपी को शादी के लिए जेल से रिहा किया गया था. उसके बाद उसने अपनी पार्टनर के साथ शादी रचाई. अब वह फिर से जेल में है. आगामी 28 अप्रैल को इस मामले में आरोपी मैककैन को सजा सुनाई जाएगी.