scorecardresearch
 

जयपुरः लावारिस बैग से निकली युवती की लाश

जयपुर के रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस बैग में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवती की गला रेतकर हत्या की गई थी. जीआरपी को बैग से एक सैलरी स्लिप और एक टिकट मिला है.

Advertisement
X
स्टेशन पर मिली युवती की लाश
स्टेशन पर मिली युवती की लाश

Advertisement

जयपुर के रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस बैग में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवती की गला रेतकर हत्या की गई थी. जीआरपी को बैग से एक सैलरी स्लिप और एक टिकट मिला है. पुलिस लाश की शिनाख्त में जुटी हुई है.

सोमवार रात गांधीनगर स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्टेशन परिसर में रखे एक लावारिस बैग से युवती की लाश मिली. युवती की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की गई थी. जीआरपी के मुताबिक, स्टेशन पर बैठे एक युवक ने फुट ओवर ब्रिज के पास एक लावारिस बैग मिलने की सूचना दी.

युवक ने जीआरपी अधिकारियों को बताया कि बैग में ताला लगा है और बैग से खून निकल रहा है. जीआरपी और आरपीएफ ने फौरन वहां पहुंच बैग का ताला तोड़कर देखा तो बैग में एक युवती की लाश को ठूंस कर रखा गया था. युवती के चेहरे पर चोट के काफी निशान थे.

Advertisement

जीआरपी के मुताबिक, युवती की उम्र तकरीबन 24 वर्ष है. शव को देखकर जान पड़ता है कि कुछ वक्त पहले ही युवती की हत्या की गई है. जीआरपी को छानबीन में बैग से राजेश कुमार पांडेय के नाम की सैलेरी स्लिप और एक टिकट मिला है.

टिकट सोमवार को ब्रजनगर स्टेशन से खरीदा गया है. फिलहाल पुलिस सैलेरी स्लिप और टिकट के आधार पर जांच कर रही है. वहीं युवती की शिनाख्त की भी कोशिशें जारी हैं. गौरतलब है कि स्टेशन परिसर पर अगर सीसीटीवी कैमरे लगे होते तो शायद चंद घंटों इस मामले का खुलासा किया जा सकता था.

Advertisement
Advertisement