पति को पबजी गेम खेलने से रोकना एक महिला के लिए आत्महत्या की कोशिश का कारण बन गया. मामला गुजरात के अहमदाबाद के नरोडा इलाके का है. जहां एक महिला अपने पति के पबजी गेम खेलने और सास-ससूर के ताने से इतनी आहत हुई कि उसने जान देने की कोशिश की. फिलहाल महिला का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पबजी खेलने से मना करने पर पत्नी को पीटा
महिला ने अपने पति को पबजी गेम खेलने से रोका था. इस बात पर पति भड़क गया और उसने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा. इस दौरान महिला के सास और ससुर ने अपने बेटे को रोकने के बजाए उल्टा अपनी बहू को ही उल्टा-सीधा कहा. बताया गया है कि इस बात से महिला इतनी आहत हुई और उसने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते उसके ससुरवालों ने उसे बचा लिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने तीन साल पहले भी पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था. लेकिन तब दोनों के बीच काउंसलिंग के बाद समझौता करा दिया गया था.
पत्नी को नजरअंदाज करता था पति
पीड़ित महिला की शादी साल 2007 में हुई थी. उनका एक 8 साल बेटा भी है. महिला ने इस मामले में कृष्णानगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने कहा है कि पबजी गेम कि वजह से उसका पति उसे बात-बात में नजरअंदाज करता था. इसी वजह से उसने अपने पति को पबजी गेम खेलने से इनकार किया था. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी.
For latest update on mobile SMS