गुजरात एटीएस की टीम ने अहमदाबाद में राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर दाऊद लाला को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी राजस्थान पुलिस की निशानदेही पर हुई. दाऊद लाला अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथी शरीफ खान का भतीजा है.
गुजरात एटीएस को राजस्थान पुलिस से खबर मिली थी कि कुख्यात गैंगस्टर दाऊद लाला अहमदाबाद के जुहापुरा इलाके में ठहरा हुआ है. सूचना मिलते ही एटीएस की टीम ने इलाके को घेर लिया और दबिश देकर एक मकान से गैंगस्टर दाऊद लाला को धर दबोचा.
पकड़ा गया दाऊद लाला देश के सबसे बड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथी शरीफ खान का भतीजा है. उसके खिलाफ राजस्थान में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इतना ही नहीं दाऊद लाला की गिरफ्तारी पर राजस्थान पुलिस ने ईनाम भी घोषित किया हुआ था.
अब राजस्थान पुलिस की टीम दाऊद लाला को ले जाने के लिए अहमदाबाद पहुंच रही है. राजस्थान में दाऊद लाला मोस्ट वॉन्टेड है, उसके खिलाफ सभी मामले वहीं पर चल रहे हैं. उसके पकड़े जाने से राजस्थान पुलिस ने राहत की सांस ली है.