scorecardresearch
 

गुजरातः दलित युवक को था घोड़ा रखने का शौक, दबंगों ने कर दी हत्या

गुजरात में दलितों के साथ होने वाली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिसके चलते भावनगर में एक दलित युवक की दबंगों ने सरेआम हत्या कर दी. उसका कसूर केवल इतना था कि उसने शौक में एक घोड़ा पाल लिया था. ये बात दबंगों को नागवार गुजरी और उन्होंने तेजधार हथियार से उस युवक का मर्डर कर दिया.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Advertisement

गुजरात में दलितों के साथ होने वाली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिसके चलते भावनगर में एक दलित युवक की दबंगों ने सरेआम हत्या कर दी. उसका कसूर केवल इतना था कि उसने शौक में एक घोड़ा पाल लिया था. ये बात दबंगों को नागवार गुजरी और उन्होंने तेजधार हथियार से उस युवक का मर्डर कर दिया.

वारदात भावनगर से 60 किमी. दूर स्थित टींबी गांव की है. जहां रहने वाले 21 वर्षीय दलित युवक प्रदीप राठौड़ को घोड़ा रखने का शौक था. वह अक्सर घुड़सवारी किया करता था. गुरुवार की शाम वो अपने घोड़े पर जा रहा था. तभी रास्ते में कुछ दबंगों ने उसे रोका और घोड़े लेकर कहासुनी करने के बाद तेजधार हथियार से प्रदीप पर हमला कर दिया.

इस दौरान दबंगों ने उस पर कई वार किए. जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर भावनगर के सरकारी अस्पताल में भिजवाया. इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement

गांव में खेती कर अपना घर चलाने वाले कालू ने बेटे प्रदीप का शौक पूरा करने के लिए 30 हजार रुपये का घोड़ा खरीद कर दिया था. लेकिन गांव में कुछ उच्च जाति के लोगों को ये रास नहीं आया. वे लगातार कालू और प्रदीप को घोड़े बेचने के धमकी दे रहे थे. उनका कहना था कि कोई दलित घोड़े की सवारी कैसे कर सकता है.

मृतक के पिता कालू का कहना है कि धमकियों की वजह से उन्होंने घोड़ा बेचने का मन बना लिया था. लेकिन बेटे की जिद के आगे वो मजबूर थे. उन्हें लग रहा था कि मामला सुलझ जाएगा. मगर दबंगों ने उनके बेटे की जान ले ली. इस वारदात से पूरा गांव सकते में है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
Advertisement