देश के कई हिस्सों से इन दिनों भीड़ की हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं, जिसपर बवाल मचा हुआ है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक युवक को नंगा करके बीच चौराहे पर पीटा जा रहा है. जब युवक की पिटाई हो रही है तो गांव के सैकड़ों लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं. ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दाहोद जिले के फतेपुरा तहसील में यह घटना हुई है. यहां कालिया गांव में युवक और युवती में प्रेम संबंध थे. दोनों शादीशुदा थे लेकिन गांव से ही भाग गए. जब गांव में इन दोनों के भागने की खबर फैली और प्रेम संबंध का पता चला तो गांव वालों ने उन्हें ढूंढना शुरू कर दिया.
लंबी तलाश के बाद गांव वालों ने दोनों को ढूंढ निकाला और गांव के बीच चौराहे में दोनों को बुरी तरह से पीटा. पिटाई के दौरान पूरा गांव वहां पर मौजूद था. इतना ही नहीं दोनों के घरवाले भी वहां पर मौजूद थे लेकिन किसी ने भी छुड़ाने की कोशिश नहीं की.
युवक के सारे कपड़े उतार दिए गए. उसे बीच चौराहे पर नंगा करके पीटा गया. इस दौरान वहां पर खड़े लोग वीडियो बनाते रहे. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और युवक-युवती को रेस्क्यू किया गया. मामले में अब तक एक गिरफ्तारी भी हुई है.
गौरतलब है कि इन दिनों ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जहां पर भीड़ तंत्र की गुंडागर्दी दिख रही है. झारखंड में भी चोरी के जुर्म में एक मुस्लिम युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था. लिंचिंग का ये मसला संसद के दोनों सदनों में भी गूंजा था, जिसपर बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सफाई दी थी.
प्रधानमंत्री ने कहा था कि लिंचिंग की घटना से वह भी दुखी हैं, लेकिन सिर्फ एक घटना की वजह से पूरे झारखंड राज्य को बदनाम कर देना पूरी तरह से गलत है.
For latest update on mobile SMS