scorecardresearch
 

दलित युवक की मूंछ और शॉर्ट्स पसंद नहीं आए, राजपूत समाज ने कर दी धुनाई!

गुजरात में राजपूत और दलित समुदाय के बीच झड़प कोई नई बात नहीं है. नए मामले में राजपूत समाज के लोगों ने दलित युवा को इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने मूंछ रखी थी और शॉर्ट्स पहन रखा था. हालांकि दोनों गुट एक-दूसरे से मारपीट का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement
X
मारपीट से घायल दलित युवक (फोटो-गोपी)
मारपीट से घायल दलित युवक (फोटो-गोपी)

Advertisement

गुजरात में राजपूत और दलित समुदाय के बीच संघर्ष खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. दलित समुदाय के लोगों का तौर-तरीका और पहनावा अगड़ी समुदाय के लोगों को रास नहीं आ रहा और इस कारण उनके साथ मारपीट भी कर रहे हैं.

नया मामला अहमदाबाद के बावला क्षेत्र के कविथा गांव का है जहां दलित और राजपूत समाज के लोग आमने-सामने आ गए और दोनों गुटों में झड़प हो गई. राजपूत समाज के लोगों ने एक दलित युवक की जमकर धुनाई कर दी जिसे बाद में अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दलित समुदाय की ओर से कहा जा रहा है कि दलित युवक का कसूर केवल इतना था कि उसने मूंछें रखी थी और शॉर्ट्स पहन रखा था. इससे नाराज राजपूत समाज के लोगों ने दलित युवक संजय मकवाना की पिटाई कर दी और चाकू मारकर घायल कर दिया.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया है. दूसरी ओर, राजपूत समाज के जरिये दलितों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई गई है. दोनों ही गुटों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

पुलिस की एफआईआर में कहा गया है कि महावीर सिंह राठौड और एक अज्ञात व्यक्ति ने संजय मकवाना का पीछा किया और उसे धमकी दी कि आगे से उसने मूंछें रखी या दोबारा शॉर्ट्स पहना तो उसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा.

थोड़ी देर में राजपूत समुदाय के अन्य लोग भी वहां पर आ गए तथा संजय मकवाना और दूसरे लोगों के साथ मारपीट करने लगे. इस बीच किसी ने संजय को चाकू मार दिया.

संजय के पिता वीनू मकवाना ने जब उसे छुड़ाने का प्रयास किया तो उन पर भी तेज धार वाले हथियार से हमला किया गया. जिससे वह भी घायल हो गए. दोनों फिलहाल अहमदाबाद में एक अस्पताल में भर्ती हैं. घायल संजय की सर्जरी की जा चुकी है, उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

इस पूरे प्रकरण पर अहमदाबाद ग्रामीण के एसपी आरवी असारी का कहना है कि इस झड़प में शामिल 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरे लोगों की तलाश जारी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement