गुजरात के दाहोद में एक शख्स ने खुद अपनी पत्नी को अगवा कर उसे अपने तीन भाईयों के हवाले कर दिया. फिर उन तीनों भाईयों ने मिलकर भाई की पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार किया. घटना की शिकार बनी महिला को पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मुक्त करा लिया है.
मामला दाहोद के अभलोड गांव का है. जहां अपने पति के साथ रहने वाली 19 वर्षीय महिला फकरु महिया मायके गई हुई थी. गुरुवार की सुबह अचानक महिला का पति अपने भाई के साथ पत्नी के मायके पहुंच गया. पति का आरोप था कि पत्नी बिना बताए मायके आई है. दोनों के बीच कहासुनी होने लगी.
इसके बाद महिला का पति और देवर उसे जबरन बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए. घर ले जाकर पति ने महिया की जमकर पिटाई की. इसके महिला के पति ने उसे अपने बड़े भाई के हवाले कर दिया. उसने महिला के साथ बलात्कार किया. फिर दूसरे बड़े भाई ने भी उस महिला के साथ रेप किया. अतं में महिला के देवर ने भी उसे अपना शिकार बना डाला.
सामूहिक बलात्कार के बाद महिला का पति उसे वापस उसके मायके लेकर गया. वह उसे गांव के सरपंच के घर छोड़ने वाला था, लेकिन सरपंच के घर पर न होने की वजह से वह पीड़िता को फिर से वापस अपने घर ले आया. इसके बाद महिया के पिता ने थाने जाकर उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने आरोपी और उसके भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद गांव में आरोपी के घर छापा मारकर महिला को उनके कब्जे से मुक्त करा लिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिये भेजा है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.