scorecardresearch
 

गुजरातः पुलिस ने चलाया पावागढ़ के जंगलों में सर्च ऑपरेशन

देश में हाई अलर्ट के बीच गुजरात के पंचमहल जिले में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. नवरात्रि के चलते काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हुए हैं. इससे पहले जिले के पावागढ़ इलाके में सिमी आतंक का ट्रेनिंग कैंप भी लगा चुकी हैं.

Advertisement
X
पावागढ़ के जंगलों में चलाया गया सर्च ऑपरेशन
पावागढ़ के जंगलों में चलाया गया सर्च ऑपरेशन

Advertisement

देश में हाई अलर्ट के बीच गुजरात के पंचमहल जिले में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. नवरात्रि के चलते काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हुए हैं. इससे पहले जिले के पावागढ़ इलाके में सिमी आतंक का ट्रेनिंग कैंप भी लगा चुकी हैं.

पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की सीमा से जुड़े सभी राज्य हाई अलर्ट पर हैं. गुजरात के पंचमहल जिले में आने वाले पावागढ़ के जंगलों में बीते रविवार पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. गौरतलब है कि पावागढ़ में मां काली का शक्तिपीठ स्थापित है.

वहीं नवरात्रि के चलते तकरीबन एक लाख श्रद्धालु यहां हर रोज पहुंच रहे हैं. एसपी राजेंद्र अंसारी के मुताबिक, रविवार को पुलिस की चार टीम बनाकर पावागढ़ के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. टीम में क्राइम ब्रांच, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के साथ ही फॉरेस्ट टीम को भी शामिल किया गया था.

Advertisement

सर्च ऑपरेशन के दौरान बम स्क्वॉयड और डॉग स्क्वॉयड की टीम भी जंगलों में कॉंबिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को किसी भी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि देखने को नहीं मिली. एसपी के मुताबिक, पावागढ़ के जंगलों में आगे भी सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.

बता दें कि पावागढ़ एक ऐसी जगह है, जहां साल 2008 में सिमी आतंकी ट्रेनिंग का कैंप लगा चुकी हैं. दरअसल पावागढ़ का जंगल काफी घना और क्षेत्रफल के लिहाज से काफी बड़ा है. अहमदाबाद ब्लास्ट में शामिल इंडियन मुजाहिद्दीन के सभी आतंकियों के पावागढ़ में ट्रेनिंग लेने की बात भी सामने आ चुकी है.

Advertisement
Advertisement